जो जोनस और सोफी टर्नर ने लास वेगास में की शादी, संगीत सेरेमनी की photos और Videos हुई लीक
प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस ने सोफी टर्नर से शादी कर ली है. इस खबर को सुनकर उनके सभी फैंस हैरान रह गए हैं
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ जो जोनस ने (Joe Jonas) लास वेगास (Las Vegas) सोफी टर्नर (Sophie Turner) से शादी कर ली है. जी हां! आपने सही सुना. सोशल मीडिया पर इनके कुछ फोटोज और वीडियोज भी वायरल (viral) हो रहे हैं जिसमें इस बात की पुष्टि होती है कि ये दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कुछ ही घंटो पहले जो और सोफी 2019 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स (2019 Billboard Music Awards) में नजर आए थे और शायद ही किसी को पता था कि ये सभी को इतना बड़ा सरप्राइज देंगे.
E! Online की रिपोर्ट के अनुसार, अवॉर्ड सेरेमनी के बाद जो और सोफी वेडिंग चैपल (wedding chapel) पर पहुंचे और एक दूसरे से शादी कर ली. इनके सीक्रेट वेडिंग सेरेमनी का एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं.
इस लीक्ड वीडियो में जो सूट पहने हुए नजर आए तो वहीं सोफी टर्नर सफेद रंग की ब्राइडल गाउन में नजर आईं. हालांकि ये वीडियो इतना साफ नहीं है लेकिन अब इससे पता चलता है कि जो और सोफी अब शादीशुदा हो गए हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस कपल को 1 मई को मैरिज लाइसेंस मिल गया था.
आपको बता दें कि जो जोनस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस (Nick Jonas) के बड़े भाई हैं. वो काफी समय से सोफी को डेट कर रहे थे. प्रियंका और सोफी के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई है. अब उनकी शादी की खबर से जोनस और चोपड़ा परिवार में जश्न का माहोल है.