धोनी को अभी रिटायर होते हुए नहीं देखना चाहते हैं जावेद अख्तर, कोहली के क्रिकेट की समझ पर कही ये बात
महेंद्र सिंह धोनी, जावेद अख्तर, विराट कोहली (Image Credit: Getty)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल (Semifinal) में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया बाहर हो चुकी है. इसके बाद से टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) के संन्यास (Retirement) की चर्चा भी जोरों पर हैं. माना जा रहा है कि धोनी जल्द क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. हालंकि एम एस धोनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. धोनी के संन्यास लेने की खबर सुनकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पहले ही उनसे ऐसा ना करने की गुहार लगा चुकी है. ऐसे में अब बॉलीवुड के मशहूर राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भी धोनी से संन्यास ना लेने की अपील की है.

अख्तर ने अपने ट्विटर से लिखा कि "मध्यक्रम बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर एम एस धोनी एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. खेल के प्रति धोनी की समझ को कोहली भी मानते हैं. जो टीम के लिए फायदेमंद है. धोनी के अंदर अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. सो हम उनके रिटायरमेंट की बात ही क्यों कर रहे हैं." यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद लता मंगेशकर ने धोनी से की ये भावुक अपील

आपको बता दे कि इससे पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी धोनी के संस्यास लेने की खबर अपना पक्ष रखा हैं. लता जी ने धोनी से संन्यास ना लेने की अपील करते हुए लिखा था कि“नमस्कार महेंद्र सिंह धोनी जी. आज कल मैं सुन रही हूं की आप रिटायर होने जा रहे हैं. कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आप के खेल की ज़रुरत है. ये मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए.”

वैसे आपको बता दे कि विराट कोहली ने सेमीफाइनल में धोनी की बल्लेबाजी पर कहा, "बाहर से देखना हमेशा से आसान रहा है. हम कहते हैं कि यह हो सकता था वो हो सकता था लेकिन आज वह जडेजा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनके बाद भुवनेश्वर कुमार को बल्लेबाजी करने आना था. इसलिए धोनी का एक छोर संभालना जरूरी था क्योंकि दूसरे छोर से जडेजा अच्छा खेल रहे थे." धोनी ने इस मैच में 72 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद से मैच कीवी टीम की तरफ चला गया था.