जमशेदपुर (Jamshedpur) में मासूम बच्ची के साथ अज्ञात शख्स द्वारा किए गए बर्बरता से भरे इस कृत्य को लेकर देशभर में आक्रोश का माहोल है. इस केस में जहां पुलिस सख्ती से जांच में जुटी हुई है वहीं बॉलीवुड समेत देश के कई तबकों से इस घटना को लेकर इंसान की मांग की जा रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी उस मासूम बच्ची के लिए इंसान की मांग की है.
ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, "जब इस आदमी का अपना ही एक अतीत रहा है तो ये बाहर कैसे है? कानून इसे सख्त से सख्त सजा दे. उम्मीद करती हूं कि वो सबसे बुरी तरह से नष्ट हो जाए."
How was this man out in the first place when he had a history? Give him the strictest punishment possible by law... Hope he perishes in the most agonizing way. Sick. https://t.co/nXFUSjMp63
— TheRichaChadha (@RichaChadha) August 3, 2019
अनुष्का शर्मा ने भी इस मामले को लेकर ट्विटर पर गंभीरता पूर्ण ट्वीट करते हुए लिखा, "जमशेदपुर में एक 3 साल की बच्ची जो अपनी मां के पास सो रही थी उसे किडनैप कर लिया गया, गैंगरेप किया गया और सिर काट दिया गया. ये अमानवता भरा है और ये मुझे गुस्सा दिला रहा है. बेहद भयावह. इस अपराध को लेकर मैं इंसाफ की मांग करती हूं. ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए कि कोई भी इस तरह का भयावह अपराध करने की जुर्रत नहीं करेगा."
A 3 year old girl who was sleeping besides her mother at a railway station was kidnapped, gangraped and beheaded in Jamshedpur. This is so inhuman and vile, it is literally making me shake in anger. Absolutely horrifying. (1/2)
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) August 1, 2019
आपको बता दें कि 25 जुलाई को टाटानगर नगर रेलवे स्टेशन (Tata Nagar Railway Station) से 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. इसेक बाद 3 लोगों ने बच्ची के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी.