जमशेदपुर रेप केस: ऋचा चड्ढा और अनुष्का शर्मा ने इस घिनौने अपराध के खिलाफ की न्याय की मांग
ऋचा चड्ढा और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

जमशेदपुर (Jamshedpur) में मासूम बच्ची के साथ अज्ञात शख्स द्वारा किए गए बर्बरता से भरे इस कृत्य को लेकर देशभर में आक्रोश का माहोल है. इस केस में जहां पुलिस सख्ती से जांच में जुटी हुई है वहीं बॉलीवुड समेत देश के कई तबकों से इस घटना को लेकर इंसान की मांग की जा रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी उस मासूम बच्ची के लिए इंसान की मांग की है.

ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, "जब इस आदमी का अपना ही एक अतीत रहा है तो ये बाहर कैसे है? कानून इसे सख्त से सख्त सजा दे. उम्मीद करती हूं कि वो सबसे बुरी तरह से नष्ट हो जाए."

अनुष्का शर्मा ने भी इस मामले को लेकर ट्विटर पर गंभीरता पूर्ण ट्वीट करते हुए लिखा, "जमशेदपुर में एक 3 साल की बच्ची जो अपनी मां के पास सो रही थी उसे किडनैप कर लिया गया, गैंगरेप किया गया और सिर काट दिया गया. ये अमानवता भरा है और ये मुझे गुस्सा दिला रहा है. बेहद भयावह. इस अपराध को लेकर मैं इंसाफ की मांग करती हूं. ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए कि कोई भी इस तरह का भयावह अपराध करने की जुर्रत नहीं करेगा."

आपको बता दें कि 25 जुलाई को टाटानगर नगर रेलवे स्टेशन (Tata Nagar Railway Station) से 3 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. इसेक बाद 3 लोगों ने बच्ची के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी थी.