सलमान खान को लेकर जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर कह दी ऐसी बात, डिलीट करना पड़ा ट्वीट
जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है
सलमान खान इन दिनों भले ही मुंबई से मीलों दूर अपनी फिल्म 'भारत' के लिए माल्टा में शूटिंग कर रहे हैं लेकिन यहां वो एक खास बात को लेकर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए हैं. गौरतलब है कि केरल में आए भारी बाढ़ के चलते वहां काफी हद तक तबाही का मंजर है. ऐसे में बॉलीवुड के कई सारे सेलिब्रिटीज आगे आकर राहत कार्य में अपना योगदान देने के लिए धन राशि दान कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत, सनी लियोन, कंगना रनौत, रणदीप हुड्डा, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समेत कई सारे लोगों ने इसके लिए मदद किया. इसी बीच कयास लगाया जा रहा था कि हमेशा दान धर्म के मामले में आगे रहने वाले सलमान खान ने भी इस काम के लिए जरूर अपना योगदान दिया होगा.
इसी बात को लेकर बॉलीवुड एक्टर और डांसर जावेद जाफरी ने सलमान की सराहना करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया था. लेकिन इसके कुछ ही समय बाद इस ट्वीट को लेकर इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई क्योंकि सलमान के योगदान की खबर की पुष्टि नहीं हुई थी. जावेद ने अपने ट्वीट में कहा था कि सलमान ने केरल बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 12 करोड़ रूपए की धन राशि दान की है.
ऐसे में जावेद ने दूसरा ट्वीट करके कहा, "मैंने ट्वीट करके कहा था कि मैंने सलमान खान के योगदान के बारे में सुना है क्योंकि उनके पिछले रिकॉर्ड को देखकर इस बात के संकेत काफी ज्यादा हैं कि उन्होंने अपना योगदान दिया होगा. इसके लिए अपने विचार और सम्मान प्रकट करता हूं. जब तक कि मैं इस बात की पुष्टि न कर लूं तब तक अभी के लिए मैं अपना ट्वीट हटा रहा हूं."
जावेद ने जिम्मेदारी से काम लेते हुए इस बात का संज्ञान लिया कि जब तक वो खुद इस बात को कन्फर्म नहीं कर लेते तब तक वो किसी भी तरह का स्टेटमेंट नहीं देना चाहेंगे.
आपको बता दें कि इन दिनों सलमान को लेकर ये खबर भी सुनने मिली है कि बड़े और छोटे पर्दे पर अपनी धाक जमाने के बाद अब वो डिजिटल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी एंट्री कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि सलमान एक वेब सीरीज की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें वो मनीषा कोइराला और जावेद जाफरी को कास्ट कर सकते हैं. लेकिन इस बात की भी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.