ISRO को लेकर अनुष्का शर्मा का ट्वीट हुआ वायरल, पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

7 सितंबर को देशभर को विक्रम लैंडर के चांद की सतह पर उतरने का इतंजार था लेकिन जमीनी स्टेशन के साथ इसका संपर्क टूट गया. इसे लेकर इसरो के वैज्ञानिक काफी हद तक दुखी थी और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए अनुष्का शर्मा ने ट्वीट भी किया था. अब पीएम मोदी ने भी उस ट्वीट का जवाब दिया है.

अनुष्का शर्मा और पीएम मोदी (Photo Credits: Instagram)

इसरो (ISRO) चीफ के सिवान (K Sivan) ने आज बताया कि चांद की सतह पर विक्रम लैंडर (Vikram Lander) के लोकेशन का पता चला है और उसने ऑर्बिटर से थर्मल इमेज भी क्लिक की है. लेकिन ये अब भी संपर्क में नहीं है. 7 सितंबर को देशभर को विक्रम लैंडर के चांद पर उतरने का इतंजार थे लेकिन ऐन मौके पर जमीनी स्टेशन के साथ इसका संपर्क टूट गया. ऐसे में इसरो के वैज्ञानिक निराशा से भर गए और बेहद दुखी हो उठे. इस स्थिति में देशवासियों ने मिलकर उनका दाढ़स बढ़ाया.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी उनके सपोर्ट में ट्वीट किया जो काफी वायरल भी हुआ. अनुष्का ने कहा था, "एक राष्ट्र होने के नाते हम एक साथ खड़े हैं और ये कदम आगे बढ़ रहे हैं. जश्न मनाओ, इसरो में हमारे वैज्ञानिकों की लगन और सफलता के लिए हमें उनपर गर्व है. आप सच में प्रेरणा के स्रोत हैं."

उनके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, "बेशक, हमारे वैज्ञानिकों पर हमें गर्व है. इसरो ने हजारों नौजवानों को विज्ञान के क्षेत्र में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है. ये अपने आप में एक जीत है."

भारत के साथ ही दुनियाभर की निगाहें इसरो के चंद्रयान-2 मिशन (Chandrayaan 2 Mission) पर टिकी हुई है. नासा (NASA) ने भी इसरो के वैज्ञानिकों की सूझबूझ और मेहनत की जमकर तारीफ की है.

Share Now

\