फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' को ऑस्कर के लिए भेजा गया है. बांग्लादेश ने 2019 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए इस फिल्म को भेजा है. बता दें कि यह एक बांग्लादेशी फिल्म है. बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इरफ़ान की इस फिल्म का चयन किया गया है. बताया जाता है कि यह फिल्म दिवंगत बांग्लादेशी निर्देशक हुमायूं अहमद के जीवन पर आधारित है. उन्होंने अपनी पत्नी को डाइवोर्स दे दिया था और उसके बाद उम्र में 33 साल छोटी अभिनेत्री से शादी कर ली थी लेकिन निर्देशक इस बात से इंकार करते है कि यह फिल्म हुमायूं अहमद के जीवन पर आधारित है. फिल्म को पहले बैन कर दिया था लेकिन बाद में यह फिल्म रिलीज हो गई थी.
एक नजर डालिए फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' के ट्रेलर पर :-
बता दें कि इरफ़ान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. उनको हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कारवां' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ दलकीर सलमान और मिथिला पालकर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशक आकर्ष खुराना ने किया है. यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हुई थी. समीक्षकों के साथ दर्शकों ने भी इस फिल्म को खूब पसंद किया था.
इस साल इरफान की एक और फिल्म 'ब्लैकमेल' भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य और अरुणोदय सिंह जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. अभिनय देव ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और इस फिल्म को दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था.