रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान अभद्रता का एक मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने तेलुगु टीवी एक्टर प्रशांति (Telugu TV Actor Prashanthi) और 5 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उस शख्स का आरोप है कि उसे मैच देखने से रोका गया और उसके साथ गलत व्यवहार भी किया गया. साथ ही उसका यह भी कहना है कि वे लोग स्टेडियम में हंगामा कर रहे और उन्होंने उसे धमकी भी दी थी.
खबरों की माने तो पुलिस के मना करने के बाद भी वे लोग बवाल मचाते रहे हैं. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि इससे पहले साल 2013 में एक मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर भी सिक्योरिटी गॉर्ड से दुर्व्यवहार का आरोप लगा था.
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो डेविड वॉर्नर (67) और जॉनी बेयर्स्टो (80*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मेजबान टीम ने दिनेश कार्तिक की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. हैदराबाद ने 15 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया था.