International Organ Donation Day: निधन के बाद अंग दान करेंगे बॉलीवुड के ये कलाकार
बॉलीवुड कलाकार (Photo Credits: Facebook)

कहते हैं किसी को दान देना और जरूरतमंदों की सहायता करना ही सबसे बड़ा धर्म है. मानवता के इस काम को आगे ले जाने में बेशुमार लोगों ने अपना योगदान दिया है. आज अंतर्राष्ट्रीय अंग दान दिवस के मौके पर हम आपको बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उन हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने निधन के बाद अपना अंग दान करने का फैसला किया है. इनमें ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपने जीते जी ही जरूरतमंदों की मदद की खातिर अपने शरीर का कोई जरूरी हिस्सा दान में दिया है.

इन्होंने अपने इस फैसले से न सिर्फ अपने परिवार बल्कि इस समाज को भी मानवता और मानव जाती की सेवा का संदेश दिया है. इस सूची पर डालें एक नजर .

प्रियंका चोपड़ा: पिता अशोक चोपड़ा के निधन के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अंग दान के महत्त्व को समझा और समाज को इसका संदेश देने की खातिर खुद अंग दान करने का फैसला किया. एक फंक्शन के दौरान प्रियंका ने शपथ ली कि अपने निधन के बाद वो अपने सभी ऑर्गन्स को दान में  दे देंगी.

अमिताभ बच्चन: अपनी शानदार पर्सनालिटी के लिए मशहूर अमिताभ बच्चन एक सामाजिक संस्था से जुड़े हुए हैं और उन्होंने इस संस्था को अपने निधन के बाद अपनी आंखें दान में देने का फैसला किया है.

जया बच्चन: अपने पति अमिताभ बच्चन के पदचिन्हों पर चलते हुए जया बच्चन ने भी ये फैसला किया है कि वो भी अपनी आंखें अपने निधन के बाद दान कर देंगी.

A post shared by Jaya Bachchan (@bachchanjaya) on

आमिर खान: बॉलीवुड के मिस्टर. परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने भी अंग दान के प्रति अपनी रूचि दिखाते हुए फैसला किया है कि अपने निधन के बाद वो अपनी किडनी, फेफड़े, लीवर, दिल और आंख समेत हर अपने शरीर की मुमकिन चीज को दान में दे देंगे.

Gülmek size yakışıyor.. 💕💕

A post shared by Aamir Khan (@aamirkhanteam) on

किरण राव: आमिर खान की तरह ही उनकी पत्नी किरण राव भी अपना अंग दान करेंगी. उन्होंने बताया था कि फिल्म 'शिप ऑफ थीसिस' देखने के बाद वो काफी प्रभावित हुईं थी और उसके बाद ही उन्होंने आमिर के साथ अंग दान का निर्णय लिया.

ऐश्वर्या राय बच्चन: अपनी सुंदरता और अपनी खूबसूरत आंखों से दर्शकों का दिल चुराने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने निधन के बाद अपनी आंखें डोनेट कर देंगी. ऐश्वर्या स्वास्थ से जुड़े कई सामाजिक संस्थानों से संपर्क में हैं और इसके लिए समय-समय पर अपना योगदान भी देती आई हैं.

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

सलमान खान: जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जाने जानेवाले सलमान खान ने भी अपना बोन मेरो डोनेट किया है. ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ किसी जरूरतमंद की मदद की बल्कि अपने फैंस से इस तरह के नेक काम में आगे आने के लिए गुजारिश भी की है.

फराह खान: फिल्म निदर्शक, कलाकार, कोरियोग्राफर के तौर पर मशहूर फराह खान ने निर्णय लिया है कि अपने निधन के बाद न सिर्फ अपनी आंखें बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने शरीर का हर हिस्सा दान कर देंगी.

रानी मुखर्जी: रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान नेत्र दान करने में अपनी रूचि दिखाते हुए कहा था कि वो अपने आंखों को जरूर दान करना चाहेंगी. ये काफी. खुशी की बात भी है कि बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स इस नेक काम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.

i am verry happy thank you aditya chopra

A post shared by rani_mukherjee_official (@rani_mukherjeechopra) on

आर. माधवन: हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से कई सारे लोगों को अपना फैन बनाने वाले आर. माधवन भी अपने निधन के बाद अपनी पैनक्रिया, किडनी, फेफड़े, लीवर, दिल अपनी हड्डियां और अपनी आंख को दान में देंगे.

The hat feels at home .

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy) on

ये वाकई गर्व की बात है कि समाज में लोगों को एक दूसरे की मदद की सीख देते हुए बॉलीवुड के हमारे ये स्टार्स अंग दान के काम को बढ़ावा दे रहे हैं और इसमें अपना योगदान दे रहे हैं.