सरकार का बड़ा एक्शन: Ullu, ALTT समेत 24 ऐप्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट दिखाने का आरोप

भारत सरकार ने उल्लू, ऑल्ट और मूडएक्स समेत 24 ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, अभद्र और सॉफ्ट पोर्न जैसा कंटेंट परोसने का आरोप है. यह कार्रवाई आईटी एक्ट समेत कई भारतीय कानूनों के तहत ऑनलाइन स्पेस को साफ-सुथरा बनाने के लिए की गई है.

केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट परोसने वाले कई पॉपुलर ऐप्स पर बड़ी कार्रवाई की है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने उल्लू (Ullu), ऑल्ट (ALTT), बिग शॉट्स (Big Shots) और मूडएक्स (MoodX) समेत 24 ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इन पर 'सॉफ्ट पोर्न' जैसा कंटेंट दिखाने का आरोप है.

सरकार ने यह कदम क्यों उठाया?

सरकार के अनुसार, ये सभी प्लेटफॉर्म्स ऐसा कंटेंट दिखा रहे थे जो अश्लील, अभद्र और भारतीय कानूनों के खिलाफ था. मंत्रालय ने देश की सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों (जैसे Jio, Airtel, Vodafone Idea) को निर्देश जारी किए हैं कि वे इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ब्लॉक कर दें ताकि भारत में कोई भी इन्हें इस्तेमाल न कर सके.

यह फैसला कई कानूनों के उल्लंघन के आधार पर लिया गया है, जिनमें शामिल हैं:

किन ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा है बैन?

जिन ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी सूची इस प्रकार है:

सरकार का यह कदम ऑनलाइन कंटेंट को साफ-सुथरा बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म देश के कानूनों और नैतिक मानदंडों का पालन करें.

Share Now

\