भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के चलते आदित्य रॉय कपूर ने लिया 10 दिन का ब्रेक
आदित्य रॉय कपूर (Image Credit: Instagram/ Getty)

वर्ल्ड कप 2019 में 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला हैं. ऐसे में हर भारतीय की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं. क्योंकि यहां से अब टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने से महज दो कदम दूर है. इस एतिहासिक मैच को लेकर बॉलीवुड स्टार आदित्य रॉय कपूर भी काफी उत्साहित हैं. यही कारण है कि वो भी इस मैच का मजा लेने के लिए लंदन रवाना होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य अपने दोस्तों और परिवार के साथ के साथ मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने अपने बीजी शेड्यूल से 10 का ब्रेक लिया है.

आदित्य कपूर पिछले कुछ समय से फिल्म मलंग की शूटिंग कर रहे थे. यह फिल्म अपने आखिरी चरण में हैं. तो वहीं इसके बाद आदित्य अपनी नई फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे. लेकिन उससे पहले आदित्य ने अपने शेड्यूल से 10 दिन का ब्रेक लिया है. अब वो भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य आज रात ही लंदन के रवाना हो सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @adityaroykapur on

आपको बता दे कि श्रीलंका को 7 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया जहां पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया कल साउथ अफ्रीका के साथ हुए मैच में 10 रन से हार गई. जिसके कारण वो पॉइंट्स टेबल में 2 स्थान पर रही.