U2 Mumbai Concert: 15 दिसंबर को अंधेरी से नेरुल के बीच चलाई जाएगी स्पेशल लोकल ट्रेन, देखें टाइम-टेबल

मुंबई में 15 दिसंबर को अंधेरी से नेरुल के बीच स्पेशल लोकल ट्रेन चलाई जाएगी. इस स्पेशल लोकल ट्रेन का परिचालन यू2 कॉन्सर्ट में जाने वाले लोगों के लिए किया जा रहा है. दरअसल, 15 दिसंबर (रविवार) को आयरिश रॉक बैंड यू2 मुंबई में परफॉर्म करने जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन अंधेरी स्टेशन से खुलेगी और कॉन्सर्ट में जाने वाले लोगों को नेरुल स्टेशन तक छोड़ेगी.

यू2 म्यूजिकल ग्रुप के लीड सिंगर बोनो (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई (Mumbai) में 15 दिसंबर को अंधेरी (Andheri) से नेरुल के बीच स्पेशल लोकल ट्रेन (Special Local Train) चलाई जाएगी. इस स्पेशल लोकल ट्रेन का परिचालन यू2 कॉन्सर्ट (U2 Concert) में जाने वाले लोगों के लिए किया जा रहा है. दरअसल, 15 दिसंबर (रविवार) को आयरिश रॉक बैंड यू2 मुंबई में परफॉर्म करने जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन अंधेरी स्टेशन से खुलेगी और कॉन्सर्ट में जाने वाले लोगों को नेरुल स्टेशन (Nerul Station) तक छोड़ेगी. इस स्पेशल ट्रेन के सीमित स्टॉपेज होंगे. पहला स्टॉप माहिम स्टेशन (Mahim Station) पर होगा और दूसरा स्टॉप कुर्ला (Kurla) में. वहीं, अंतिम स्टॉप नेरुल स्टेशन पर होगा.

यू2 बैंड पहली बार भारत में परफॉर्म करने जा रहा है और यह इवेंट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन अंधेरी से 2.55 में खुलेगी. यह ट्रेन माहिम 3.10 और कुर्ला 3.20 पर पहुंचेगी. वहीं, नेरुल से रिटर्न जर्नी कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद रात 10.50 में होगी.

इस स्पेशल ट्रेन में केवल वही लोग यात्रा कर पाएंगे जिनके पास इवेंट का वैलिड पास होगा. 15 दिसंबर को इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन के लिए बुकमाईशो ने भारतीय रेलवे से हाथ मिलाया है. यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में परफॉर्म करेगा व्हीलचेयर म्यूजिक बैंड 'फ्लोइंग करमा', बॉलीवुड गायक तोची रैना भी सपने सुरों से सजाएंगे शाम.

इस स्पेशल ट्रेन सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर बुकमाईशो पर 'ट्रैवल पैकेज' खरीद सकते हैं. आयरिश रॉकबैंड मुंबई में अपने मशहूर 'यू2 : जोशुआ ट्री टूर' (U2: The Joshua Tree Tour) को लाने के लिए तैयार है, जिसके तहत साल 1987 में इसी नाम से आए एल्बम के गानों का प्रदर्शन कर उस दौर का जश्न मनाया जाएगा.

Share Now

\