IFFI 2019: अमिताभ बच्चन का ड्राइवर हुआ लापता, गोवा कांग्रेस ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते दिनों गोवा में आयोजित हुए 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया' अटेंड करने पहुंचे थे जहां उन्हें समय पर ड्राइवर न मिलने कारण परेशान होना पड़ा. ऐसे में गोवा कांग्रेस ने इस बात को लेकर इवेंट के आयोजकों और प्रशासन पर सवाल उठाया है.
International Film Festival of India 2019: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया' को अटेंड करने पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम से निकलते समय उनका ड्राइवर अपनी जगह से गायब था. इस वजह से बिग बी (Big B) को वहां काफी समय तक इंतजार करना पड़ा जिसके बाद वो वहां से रवाना हुए. इस बात को लेकर अब गोवा कांग्रेस (Goa Congress) ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनपर सवाल उठाया है. ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के लिए गोवा आना घर जैसा अनुभव, महानायक ने बताई यह वजह
पार्टी का कहना है कि बिग बी को जिस तरह से अकेले परेशान होना पड़ा है ये प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. जरूरत पड़ने पर बिग बी का ड्राइवर ही गायब था. अमिताभ बच्चन यहां 'गेस्ट ऑफ ऑनर' (Guest of Honour) के रूप में इस फेस्टिवल के उदघाटन समारोह पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: प्रशंसकों के प्यार का कर्ज साथ रखना चाहूंगा: अमिताभ बच्चन
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ पंजिकर (Amarnath Panjikar) ने कहा, "ये सब कुछ तब हुआ जब बिग बी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) और चीफ सेक्रेटरी परिमल राय (Parimal Rai) मौजूद थे. इसके चलते गोवा का सिर शर्म से झुक गया है."
पार्टी का कहना है कि इस साल इस फेस्टिवल में सजवाट के काम की भी ठीक तरह से देख रेख नहीं की गई है और ये गोवा की एंटरटेनमेंट सोसाइटी की नाकामयाबी को दर्शाता है. पार्टी ने कहा कि सजावट के नाम पर करोड़ों खर्च किए गए हैं.
बता दें कि इस फेस्टिवल को गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी (Goa Entertainment Society) और फिल्म समारोह निदेशालय (Directorate of Film Festivals) द्वारा आयोजित किया जाता है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अनुसार, इन दोनों ही एजेंसी ने इस फेस्टिवल का आयोजन करने के लिए तकरीबन 40 करोड़ का खर्च किया है. .