ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की बड़ी जीत पर प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर समेत इन सितारों ने मनाया जश्न

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ी जीत हासिल की है

प्रियंका चोपड़ा और टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में टीम के हौंसले बुलंद है. बीते दिनों अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया (Australia) जोकि विश्व विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन रही है, को हरकार टीम इंडिया को बड़ी फायदा पहुंचा है. ऐसे में इस न सिर्फ आम क्रिकेट प्रेमीयों के बीच बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी इस जीत को लेकर जश्न का माहोल है. कई सारे सेलिब्रिटीज ने जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई देते हुए उनके परफॉर्मेंस सराहा है.

इन दिनों फिल्म 'कबीर सिंह' का प्रचार कर रहे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने लिखा, "टीम इंडिया की महान जीत. ये एक ऑल राउंड परफॉर्मेंस था. हम अच्छे दिख रहे हैं. ब्लीड ब्लू."

प्रीती जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा , "वाह क्या मैच था. भारत की पॉवर पैक्ड जीत. बैट्समेन और बॉलर्स की बेहतरीन कोशिश. सनी कैलिफोर्निया में ये सन्डे वाकई फन डे बन गया है और मैं इसके हर पल का आनंद ले रही हूं."

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने लिखा, "देरी से सोई हूं, चीट डे, बेबी सही समय पर सोई है, राफा जीत गई, भारत जीत गया...परफेक्ट सन्डे फीलिंग."

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपने घर पर इस मैच का भरपूर आनंद लिया. प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस मैच का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और जीत का जश्न मनाया.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा, "भारत जीत गया."

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने लिखा, "येय टीम इंडिया."

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लिखा, "बहुत खूब खेली भारतीय टीम. टीम वर्क और प्रयास का नतीजा. आईसीसी विश कप भी अब हमसे ज्यादा दूर नहीं."

आपको बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) को भारत ने 6 विकेट से हराया था. भारत को अंक तालिका में 4 अंक हासिल हो चुके हैं. भारत का अगला मुकाबला 16 जून को पाकिस्तान के साथ होगा.

Share Now

\