सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म 'हम आपके है कौन' (Hum Aapke Hain Koun..!) ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म 5 अगस्त, 1994 को रिलीज की गई थी. फिल्म के 25 साल पूरे होने पर फिल्म के फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मिलकर एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया. मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग (special screening) रखी गई जहां एक बार फिर सभी ने मिलकर इस फिल्म की सफलता को सेलिब्रेट किया.
यहां इस इवेंट को सभी के साथ मिलकर सेलिब्रेट करने सलमान खान भी पहुंचे.
सलमान के साथ ही माधुरी दीक्षित, सतीश कौशिक (Satish Kaushik), रेणुका शहाणे (Renuka Shahane), मोहनीश बहल (Mohnish Bahl), हिमानी शिवपुरी (Himani Shivpuri)और कई बड़ी हस्तियां नजर आईं.
यहां पर सभी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकार स्वागत किया गया. सलमान खान की एंट्री पर यहां इवेंट के बाहर उनकी एक झलक पाने भीड़ भी इकठ्ठा हो गई.
आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या के लिए ये फिल्म बेहद खास है क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन के साथ ही इसका लेखन भी किया था. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी.
आज इतने वर्षों के बाद सभी स्टारकास्ट ने अपने परिवार के साथे क ही छत के नीचे इकठ्ठा होकर इस एवरग्रीन फिल्म की सफलता का जश्न मिलकर मनाया.