ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने टशन के साथ मनाया 'वॉर' की सफलता का जश्न, देखें Video
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वार' का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन जारी है फिल्म ने अब तक 74.70 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की सफलता को लेकर आज टाइगर और ऋतिक ने वाणी के साथ मिलकर इसे सेलिब्रेट किया.
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम रन जारी है. फिल्म ने महज 2 दिनों में 74.70 करोड़ की कमाई कर ली है.फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था और यहां ऋतिक-टाइगर की धमाकेदार जोड़ी फैंस का दिल जीतने में कामयाब साबित हुई है. फिल्म सिर्फ 2 दिनों में ही 100 करोड़ के काफी करीब पहुंच चुकी है.
फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए इसके मेकर्स ने आज मुंबई में ऋतिक, टाइगर और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ इसका सक्सेस इवेंट आयोजित किया.
इस इवेंट पर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ यह दोनों ही अपना टशन दिखाते हुए नजर आए.
काला चश्मा पहने ऋतिक और टाइगर ने स्टेज पर सीरियस अंदाज में एंट्री मारी जिसके बाद यह दोनों ही एक दूसरे को टफ लुक देते हुए नजर आए. ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर ने मुंह मीठा कर के अपने फिल्म 'वार' की कामयाबी को सेलिब्रेट किया.
फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बात करते हुए निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने कहा कि वो इस फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रया का इंतजार कर रहे थे. फिल्म को मिल रहे प्यार के बाद अब वो जल्द ही इसकी कास्ट और टीम के साथ मिलकर इसके अगले पार्ट को लेकर फैसला लेंगे.