Housefull 4 Quick Movie Review: अक्षय कुमार की इस मसाला एंटरटेनर फिल्म में है जीरो लॉजिक

फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख बॉबी देओल, कीर्ति खरबंदा, कृति सनॉन और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. निर्देशन फरहाद समजी ने किया है

(Photo Credits: Twitter)

Housefull 4 Quick Movie Review: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अक्षय के साथ रितेश देशमुख बॉबी देओल, कीर्ति खरबंदा, कृति सनॉन और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. निर्देशन फरहाद समजी ने किया है और इस फिल्म के पहले 3 पार्ट्स की सफलता के बाद मेकर्स आज हाउसफुल 4 लेकर हाजिर हैं. हम अपने पाठकों के लिए खासतौर पर फिल्म का क्विक मूवी रिव्यू लेकर आए हैं.

अक्षय कुमार की इन फिल्म की कहानी को दो हिस्सों में डिवाइड किया गया है, सन 1914 और साल 2019. इनकी कहानी के अनुसार अक्षय का अपना एक अतीत है जो उसकी मौजूदा जिंदगी में उस पर काफी हद तक हावी है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में एंटरटेनमेंट तो है लेकिन लॉजिक नाम की कोई चीज नहीं. फिल्म में चटपटे डायलॉग और अक्षय कुमार और रितेश देशमुख का कॉमिक अंदाज हमें को हंसाता है.

फिल्म का फर्स्ट पार्ट जहां एक मनोरंजक नोट पर शुरू होता है वहीं कुछ समय बाद इसकी कहानी बोर भी करने लगती है. हम जल्दी इस फिल्म का कंपलीट रिव्यू लेकर आएंगे तब तक बने रहे लेटेस्टली हिंदी के साथ.

Share Now

\