टोक्यो, जापान के पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक शिनोबु हाशिमोटो का निधन हो गया है. वह 100 वर्ष के थे. उन्हें 'द सेवन समुराई' और 'राशोमोन' सहित अकीरा कुरोसावा के लोकप्रिय जापानी फिल्मों के लेखन के लिए जाना जाता है.
हाशिमोटो का निधन गुरुवार को निमोनिया के कारण हुई जटिलाओं की वजह से हुआ.
पटकथा लेखक ने फिल्म निर्माण में भी काफी काम किया था। 1973 में उन्होंने अपनी हाशिमोटो प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी.
वह 70 से अधिक नाटकों के सह-लेखक रहे जिसमें कुरोसावा के 'द हिडन फॉट्र्रेस' (1958) भी शामिल है। उन्होंने अपने लंबे करियर में तीन फिल्में भी निर्देशित की थीं.