Christopher Plummer Passes Away: ऑस्कर विनर क्रिस्टोफर प्लमर के निधन पर शोक में डूबा हॉलीवुड, सोशल मीडिया पर सितारों ने दी श्रद्धांजलि
द साउंड ऑफ म्यूजिक एक्टर क्रिस्टोफर प्लमर का निधन हो गया है. फिल्म 'बिगिनर्स' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले क्रिस्टोफर को 'ऑल द मनी इन द वर्ल्ड' और 'द लास्ट स्टेशन' के लिए नोमिनेट भी किया गया था.
Christopher Plummer Passes Away: द साउंड ऑफ म्यूजिक एक्टर क्रिस्टोफर प्लमर का निधन हो गया है. फिल्म 'बिगिनर्स' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले क्रिस्टोफर को 'ऑल द मनी इन द वर्ल्ड' और 'द लास्ट स्टेशन' के लिए नोमिनेट भी किया गया था. 91 वर्षीय कलाकार का निधन Connecticut स्थित उनेक घर पर हुआ. इस खबर की पुष्टि उनकी पत्नी Elaine Taylor ने की है जो उनके अंतिम समय में उनके पास थी. क्रिस्टोफर Elaine से बेहद प्यार करते थे और उन्हें अपनी एक अच्छी दोस्त भी मानते थे.
ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले सबसे वरिष्ठ कलाकार बनने के साथ ही उन्होंने दो एमी पुरस्कार और दो टोनी अवॉर्ड्स भी जीते थे. अपने करियर में उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन तो किया ही साथ ही कई युवा कलाकारों को भी प्रेरित किया. उनके निधन पर हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है.
द साउंड ऑफ म्यूजिक एक्ट्रेस जुली एंड्रूज (Julie Andrews) ने कहा, "दुनिया ने आज एक बेहद बेहतरीन कलाकार खो दिया है और मैं उन्हें एक दोस्त के रूप में हमेशा याद करूंगी. मैं हमेशा साथ किये अपने काम और एक साथ बिताये पल, वो मस्ती और इतने साल के हमारे बॉन्ड को मिस करूंगी."
एक्टर क्रिस इवांस ने ट्वीट कर लिखा, "ये बेहद दर्दनाक है. इस नुकसान पर यकीं नहीं होता. बेहद कम करियर ऐसे होते हैं जो इतने दीर्घायु और प्रभावशाली होते हैं. 'Knives Out' की मेरी बेहतरीन वो है जब हम सेटअप के बीच बैठकर पियानो बजाते थे. वो एक प्यारे और महान व्यक्ति थे."
द अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस ने भी उन्हें याद करते हुए उनके काम के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए लिखा, "क्रिस्टोफर प्लमर ने कई वर्षों तक हर तबके के ऑडियंस को अपने शानदार काम से प्रेरित किया. 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' में कप्तान वोन ट्रैप से लेकर 'Knives Out' में हरलन थ्रोम्बी के किरदार तक. उन्होंने 60 वर्षों तक लगातार काम किया और 2012 में बेस्ट स्पोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता. उन्हें सदा मिस किया जाएगा."
एक्ट्रेस Ana De Armas ने इमोशनल नोट लिखकर उन्हें याद किया. उन्होंने लिखा, "मेरा दिल टूट गया है, मेरे प्यारे क्रिस. तुम्हारे इस नुकसान को मैं दिल में महसूस कर सकती हूं. मैं कितनी भाग्यशाली थी कि तुम मेरे सबसे बेहतरीन अनुभवों में शामिल थे. उस हंसी, गर्मजोशी, प्रतिभा, मेरीलिन के बारे में उस कहानी के लोए तुम्हारा धन्यवाद. मैं मैं हमेशा तुम्हे प्रेम और प्रशंसा के साथ याद करूंगी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले."
सोशल मीडिया पर इसी तरह से दुनियाभर के सेलिब्रिटीज उन्हें याद करते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए. एक्टर के लाखों फैंस ने भी उनकी याद में ट्विटर से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.