रैपर ड्रेक का अपनी मां को लिखा लेटर हो रहा है लाखों में नीलाम, जानें वजह
रैपर ड्रेक (Drake) द्वारा अपनी मां को लिखा एक पत्र नीलाम होने जा रहा है. नोट के पीछे ड्रेक की एक छोटी सी बायोग्राफी है, जिनका असली नाम ऑब्रे ड्रेक ग्राहम (Aubrey Drake Graham) है.
लॉस एंजेलिस: रैपर ड्रेक (Drake) द्वारा अपनी मां को लिखा एक पत्र 7,5000 डॉलर में नीलाम होने जा रहा है. 'टीएमजेड' के मुताबिक, 'हॉटलाइन ब्लिंग' (Hotline Bling) के गायक के पुराने लिरिक बुक से लिए गए इस नोट में युवा ड्रेक ने अपनी मां से वादा किया था कि वह घर आने पर अपने कमरे की सफाई करेंगे. नोट के पीछे ड्रेक की एक छोटी सी बायोग्राफी है, जिनका असली नाम ऑब्रे ड्रेक ग्राहम (Aubrey Drake Graham) है.
उन्होंने अपने बारे में, संगीत के प्रभाव, शौक और टैलेंट के साथ-साथ पिता के बारे में अच्छी बातें लिखी हैं. ड्रेक की पुराना लिरीक बुक टोरंटो में उनके ग्रैंडफादर की पुरानी फर्नीचर फैक्ट्री डम्प्स्टर में पाई गई, जहां 32 वर्षीय गायक काम किया करते थे.
यह भी पढ़ें: लॉस एंजेलिस: अमेरिकी रैपर निप्से हसल की गोली मारकर हुई हत्या, दो अन्य घायल
ड्रेक ने हाल ही में मैकडोनाल्ड (McDonald's) के दो कर्मचारियों को अपनी ओर से कुछ राशि देकर उनका दिन बना दिया. उन्होंने लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में फास्ट फूड चेन की दो महिला कर्मचारियों को 10,000 डॉलर दिए.