Oscar Awards 2019: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद स्टेज से नीचे गिर पड़े रामी मालेक, देखें वीडियो
हॉलीवुड अभिनेता रामी मालेक (Rami Malek) को फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' (Bohemian Rhapsody) के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) मिला है. उन्होंने इस फिल्म में दिवंगत फ्रेडी मर्करी का किरदार निभाया था.
हॉलीवुड अभिनेता रामी मालेक (Rami Malek) को फिल्म 'बोहेमियन रैपसोडी' (Bohemian Rhapsody) के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) मिला है. उन्होंने इस फिल्म में दिवंगत फ्रेडी मर्करी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई थी. ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद रामी मालेक काफी खुश नजर आ रहे थे और उन्होंने एक भावुक स्पीच भी दी. इसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अवॉर्ड जीतने के बाद अचानक से रामी मालेक स्टेज से नीचे गिर जाते हैं. इसके बाद वहां मौजूद और सितारें उन्हें उठाते हैं. वे उन्हें कुर्सी पर बैठने में मदद करते हैं. फिर उन्हें स्टेज के पीछे ले जा गया था ताकि उन्हें फर्स्ट ऐड दिया जा सके. भाग्यवश, रामी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:- Oscar Awards 2019: लेडी गागा को 'Shallow' के लिए मिला पहला ऑस्कर अवॉर्ड
आपको बता दें कि रामी ने अपनी स्पीच में कहा था कि, "मेरी मां यही कहीं है. मैं आपसे बहुत प्रेम करता हूं. मैं अपने परिवार को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मेरे पिता जी आज मुझे ये अवॉर्ड लेते हुए नहीं देख पाए पर मुझे विश्वास है कि वो मुझे देख रहे हैं. यह पल मुझे हमेशा याद रहेगा. मैं उन सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और यहां तक पहुंचने में सहायता की. "