लेडी गागा ने राष्ट्रपति ट्रम्प और उप राष्ट्रपति माइक पेंस पर साधा निशाना, अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप्प होने पर लगाई फटकार

पॉप स्टार लेडी गागा ने अमेरिका में सरकार का कामकाज ठप होने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उप राष्ट्रपति माइक पेंस पर हमला बोला है...

राष्ट्रपति ट्रम्प, लेडी गागा और माइक पेंस (Photo Credit- Facebook Instagram & PTI)

लॉस एंजिलिस:  पॉप स्टार लेडी गागा (Lady Gaga) ने अमेरिका में सरकार का कामकाज ठप होने को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और उप राष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) पर हमला बोला है. गायिका ने 19 जनवरी को अपने कार्यक्रम के बीच में ही देश की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "अमेरिका के 'फ....' (गाली) राष्ट्रपति हमारी सरकार को कृपया दोबारा काम करने दें... ऐसे कई लोग हैं जो सिर्फ वेतन पर गुजारा करते हैं और उन्हें अपने पैसे चाहिए."

गागा ने पेंस पर निशाना साधते हुए कहा, "माइक पेंस, जो ये सोचते हैं कि उनकी पत्नी का ऐसे स्कूल में काम करना ठीक हैं जहां एलजीबीटीक्यू पर प्रतिबंध है...तो आप गलत हैं." गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पेंस की पत्नी की ऐसे स्कूल में नौकरी करने के लिए काफी आलोचना की जा रही है, जहां एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों पर प्रतिबंध है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की कर सकते हैं घोषणा

ट्रम्प ने रविवार को अमेरिकी सरकार में जारी आंशिक कामकाज बंदी को खत्म करने की कोशिश में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डॉलर के अनुदान के बदले अवैध रूप से देश में रह रहे करीब सात लाख लोगों को उनके देश वापस भेजने से संरक्षण देने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि डेमोक्रेट ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि यह प्रस्ताव चर्चा शुरू करने के लायक भी नहीं है. करीब एक महीने से अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप पड़ा है.

Share Now

\