Kylie Jenner Bold Look: बिकिनी में समंदर की लहरों संग काइली जेनर ने बिखेरा हुस्न का जादू, सोशल मीडिया पर मचाया तहलका (View Pics)
Kylie Jenner (Photo Credits: Instagram)

Kylie Jenner Bold Look: हॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी काइली जेनर एक बार फिर अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने समुद्र के बीचों-बीच ब्लैक बिकिनी में कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. काइली ने अपने वेकेशन की इन ग्लैमरस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में अनंत (∞) का सिंबल शेयर किया. इन तस्वीरों में वह समंदर के पारदर्शी पानी में भीगी हुई नजर आ रही हैं और बालों को निचोड़ती हुई एक पोज़ दे रही हैं. उनके इस लुक को देखकर सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई है.

पोस्ट पर अब तक 16 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कॉमेंट सेक्शन में फैन्स और सेलेब्स ने ‘Stunning’, ‘Hot’ और ‘Queen’ जैसे कमेंट्स किए हैं. उनके इस अवतार को देखकर लोग उनकी फिटनेस और ग्लैमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

काइली जेनर का बोल्ड अवतार:

Kylie Jenner (Photo Credits: Instagram)

बेबी के साथ Kylie Jenner 

Kylie Jenner (Photo Credits: Instagram)

काइली जेनर न सिर्फ एक ब्यूटी मोगल और रियलिटी टीवी स्टार हैं, बल्कि फैशन और स्टाइल की दुनिया में भी वह ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं. अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं और फैन्स उन्हें फॉलो करने से पीछे नहीं हटते. इन तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि काइली का चार्म और ग्लैमर हर बार नया स्टैंडर्ड सेट कर देता है. बीच पर उनका यह बिकिनी लुक समर फैशन गोल्स देने के लिए काफी है.