जंगल में आग लगाती Poonam Pandey की बोल्ड अदाएं, फोटो देख फैंस बोले - 'तूफान आ गया' (View Pics)
Poonam Pandey (Photo Credits: Instagram)

Poonam Pandey Hot Pics: अभिनेत्री पूनम पांडे एक बार फिर अपने बोल्ड अंदाज़ के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह जंगल के बीच लियोपार्ड प्रिंट मोनोकिनी और हाई हील्स पहने नजर आ रही हैं. कैप्शन में पूनम ने लिखा, “Call me Tarzan’s wildest fantasy” — और फैंस का रिएक्शन बताता है कि यह फैंटेसी लोगों को काफी पसंद आई है. तस्वीरों में पूनम का आत्मविश्वास और बोल्डनेस साफ झलकता है.

कमेंट सेक्शन में फैंस उन्हें ‘Stunning’, ‘Hot’ और ‘Queen of boldness’ कहकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने लिखा, “Hame aisi photos nahi pasand aapki 😜”, तो वहीं किसी ने पूछा, “Samay bhai ka update?” — जाहिर है, हर बार की तरह पूनम की पोस्ट इस बार भी इंटरनेट पर तहलका मचा रही है.

पूनम पांडे का किलर अवतार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

तस्वीरें पोस्ट किए जाने के महज कुछ मिनटों में सैकड़ों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स आने लगे हैं. पूनम पांडे अपने ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और यह नया फोटोशूट उसी का एक और सबूत है. यह कहना गलत नहीं होगा कि पूनम एक बार फिर अपने स्टाइल से इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं.