Johnny Depp ने यूके में भारतीय रेस्तरां में किया डिनर, पूर्व पत्नी Amber Heard के खिलाफ अदालती लड़ाई जीतने का मनाया जश्न

मानहानि के मुकदमें में अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ हाल ही में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद जॉनी डेप अपनी जीत का जश्न मनाते नजर आए. हॉलीवुड स्टार को हाल ही में इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक भारतीय रेस्तरां में भोजन करते देखा गया. इस रेस्टोरेंट में उन्होंने करीब 48 लाख रुपए खर्च किए.

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Photo Credits: Instagram)

मानहानि के मुकदमे (Defamation Lawsuit) में अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ हाल ही में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद जॉनी डेप (Johnny Depp) अपनी जीत का जश्न मनाते नजर आए. हॉलीवुड स्टार को हाल ही में इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम (Birmingham) में एक भारतीय रेस्तरां (Indian Restaurant) में भोजन करते देखा गया. पत्नी के खिलाफ मुकदमा जीतने के बाद उन्होंने भारतीय रेस्टोरेंट का रुख किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट में उन्होंने करीब 48 लाख रुपए खर्च किए. रेस्टोरेंट के मालिक ने बिल की रकम का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में किए गए दावे के अनुसार, यह रकम पांच अंकों की संख्या में थी.

बर्मिंघम लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के अभिनेता ने अपने दोस्तों से मुलाकात की, जिसमें एक अंग्रेजी संगीतकार जेफ बेक भी शामिल हैं. इससे पहले भी जॉनी डेप को ब्रिटेन में मशहूर गिटारिस्ट जेफ बेक के साथ कई बार देखा गया है. ऐसे में दोनों ने बर्मिंघम के एक भारतीय रेस्टोरेंट में डिनर करके सबको चौंका दिया. डेप ने कुछ घंटों के लिए पूरे रेस्तरां को अपने लिए बुक कर लिया था, ताकि वो अपने दोस्तों से मिल सकें और कुछ गोपनियता रख सकें. यह भी पढ़ें: Amber Heard नहींं चूका पाएंगी 1 अरब 16 करोड़ रुपये, Johnny Depp ने जीता था मानहानि केस

इस भारतीय रेस्टोरेंट में उन्होंने इंडियन फूड का लुत्फ उठाया. बताया जा रहा है कि उन्होंने कई इंडियन डिश ऑर्डर की. इसके साथ ही कॉकटेल और रोज शैंपेन का ऑर्डर दिया. इस रेस्टोंरेंट में उन्होंने हजारों रुपए खर्च किए और यहां के स्टाफ को अच्छी खासी टिप भी दी. रेस्टोरेंट ने जॉनी डेप को टैग करते हुए उनकी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

गौरतलब है कि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच की कानूनी लड़ाई काफी लंबी चली, जो मीडिया में सुर्खियों में रही. एम्बर हर्ड जब जॉनी डेप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा हार गई तो इसकी भी खूब चर्चा हुई. आपको बता दें कि 2 जून को एक अमेरिकी जूरी ने जॉनी डेप और एम्बर हर्ड दोनों को मानहानि के लिए उत्तदायी पाया गया, लेकिन घरेलू दुर्व्यवहार के कड़े आरोपों पर मुकदमा झेल चुके एक्टर के पक्ष में अदालत ने फैसला सुनाया. इस फैसले के बाद एम्बर को मानहानि के रूप में जॉनी डेप को करीब 10 मिलियन डॉलर की राशि देनी है, लेकिन एम्बर के वकील ने बताया कि वो इतनी मोटी रकम देने में सक्षम नहीं हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\