जेनिफर लोपेज और ओवन विल्सन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और अभिनेता ओवन विल्सन (Owen Wilson) एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मैरी मी' (Marry Me) में काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं...
लॉस एंजेलिस: गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और अभिनेता ओवन विल्सन (Owen Wilson) एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'मैरी मी' (Marry Me) में काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वैरायटी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैट कोइरो फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में शामिल होने से पहले अभी ओवन विल्सन की कुछ अंतिम बातचीत जारी है. जॉन रोजर्स और टैमी सैघर ने इसकी कहानी लिखी है और हार्पर डिल द्वारा इसमें कुछ सुधार किया गया है.
लोपेज और विल्सन इससे पहले साल 1997 में आई फिल्म 'एनाकोंडा' में साथ नजर आए थे. साल 2018 में आई सेकेंड एक्ट और आने वाली फिल्म हस्लर्स के बाद यह तीसरी बार होगा कि एंटरटेनमेंट कंपनी एसटीएक्स, लोपेज, इलैने गोल्डस्मिथ थॉमस और बेनी मेडिना एक-दूसरे के सहयोग से फिल्म का निर्माण करेंगे.
यह भी पढ़ें: जेनिफर लोपेज अपनी बेटी के गाते देख फूली नहीं समाती, सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो
'मैरी मी' की कहानी बॉबी क्रॉसबी की ग्राफिक उपन्यास पर आधारित है जो एक पॉप स्टार की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे फिल्म में लोपेज निभाएंगी. मैडिसन स्क्वोयर गार्डेन में अपने रॉकस्टार मंगेतर से शादी करने से पहले उसे पता चलता है कि उसके मंगेतर ने उसी के सहयोगी के साथ धोखा किया है. इस बात का पता चलते ही वह मंच पर ही टूट कर बिखर जाती है और भीड़ में से एक अंजान शख्स (विल्सन) को शादी के लिए चुनती हैं.
एसटीएक्स फिल्म्स के चेयरमैन एडम फोगेलसन ने कहा, "जेनिफर, इलैने और बेनी के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है और हम इस मजेदार प्रोजेक्ट पर भी काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं." एडम आगे कहते हैं, "ओवन विल्सन का किरदार फिल्म में लोगों का काफी मनोरंजन करेगा और जेनिफर के साथ जोड़े के रूप में काम करने के लिए विल्सन एक बेहतर विकल्प हैं."