जेनिफर एनिस्टन ने सोशल मीडिया पर पूछे गए सवाल का दिया मजेदार जवाब, देखें पोस्ट

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक्टिव हुई हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन इस फोटो शेयरिंग एप का काफी आनंद ले रही हैं. इस दौरान एक सेलिब्रिटी ने उनके लोकप्रिय शो फ्रेंड्स को लेकर एक मजेदार सवाल पूछा, जिसके जवाब में अभिनेत्री ने शो के तकिया कलाम 'फिलहाल हम ब्रेक पर हैं' का प्रयोग किया.

जेनिफर एनिस्टन (Photo Credits: IANS)

लॉस एंजेलिस: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक्टिव हुई हॉलीवुड स्टार जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) इस फोटो शेयरिंग एप का काफी आनंद ले रही हैं. इस दौरान एक सेलिब्रिटी ने उनके लोकप्रिय शो 'फ्रेंड्स' (FRIENDS) को लेकर एक मजेदार सवाल पूछा, जिसके जवाब में अभिनेत्री ने शो के तकिया कलाम 'फिलहाल हम ब्रेक पर हैं' का प्रयोग किया. 'फ्रेंड्स' फेम अभिनेत्री अपने प्रशंसकों के कमेंट का जवाब देने के साथ ही इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी व्यस्त हैं.

उनके इंस्टाग्राम पर आने के फैसले का कई स्टार सेलिब्रिटियों ने भी स्वागत किया है. इसी दौरान 'बैचलॉरेट' स्टार कैटलिन ब्रिस्टोव ने इस 50 वर्षीय अभिनेत्री से पूछा कि 'क्या आप और रोस अभी भी साथ-साथ हैं?'

यह भी पढ़ें : जेनिफर एनिस्टन ने ‘इनस्टाइल’ मैगजीन के लिए कराया शानदार कवर शूट, स्किन टोन को लेकर फैंस ने जताई नाराजगी

आपको बता दें कि एनिस्टन ने शो 'फ्रेंड्स' में रसेल का किरदार निभाया था, और उनके विपरीत किरदार का नाम रोस (डेविड श्वीमर) था. इस प्रश्न के प्रतिउत्तर में अभिनेत्री ने शो के लोकप्रिय तकिया कलाम को अपनाते हुए कहा, 'फिलहाल हम ब्रेक पर हैं.'

Share Now

\