लॉस एंजेलिस: 'बुगी नाइट्स' (Boggy Nights), 'हाउस ऑफ गेम्स' (House of Games) और 'डेडवुड' (Deadwood) जैसे टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुके जादूगर रिकी जे नहीं रहे. वह 72 वर्ष के थे. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' (Variety.com) के मुताबिक, जे के मैनेजर विंस्टन सिमोन ने कहा कि शनिवार को प्राकृतिक कारणों से उनकी मृत्यु हो गई. सिमोन ने कहा, "वह अनोखे थे. हम उनके जैसा कोई इंसान दोबारा नहीं देख सकेंगे." उनके वकील स्टेन कोलमैन ने उनके निधन की पुष्टि की.
यह भी पढ़ें: 47 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेत्री किम पोर्टर का हुआ निधन
डिसेप्टिव प्रैक्टिस कंपनी में उनके पार्टनर माइकल वेबर ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, शिक्षक, सह योजनाकार का निधन हो गया." जे को अपने कार्ड ट्रिक्स और मेमोरी फिट्स के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: मशहूर कॉमिक राइटर स्टैन ली का 95 साल की उम्र में निधन, स्पाइडर मैन और हल्क जैसे किरदारों को किया था क्रिएट