Friends: The Reunion: फ्रेंड्स: द रीयूनियन को भारत में मिली बड़ी सफलता, चंद घंटों में 10 लाख के पार हुई व्यूअरशिप
अमेरिकी टीवी शो 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' को आखिरकार दर्शकों के बीच गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. इस शो का पहला पार्टी बेहद हिट रहा है और दर्शकों को बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था.
Friends: The Reunion: अमेरिकी टीवी शो 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' को आखिरकार दर्शकों के बीच गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. इस शो का पहला पार्टी बेहद हिट रहा है और दर्शकों को बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था. न सिर्फ विदेशों में बल्कि भारत में भी इस शो के प्रति काफी क्रेज देखने को मिला है. अब खबर आई है कि अपनी रिलीज के चंद घंटों में ही इस शो ने भारत में भी शानदार सफलता पाई है. इस शो के रिलीज के 8 से 9 घंटों के बीच ही 10 लाख के पार व्यूज मिले हैं.
जी पर रिलीज किये गए इस शो को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित थे जी5 (Zee5) पर रिलीज होते ही इसे दर्शकों से भारी रिपोंस मिलना शुरू किया. शो को देखने के बाद लोगों ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी और अपनी भावनाएं व्यक्त की. मीडिया में आई ताजा जानकारी में जी ने बताया कि इस शो को भारत में काफी लोग देख रहे हैं और इसकी व्यूअरशिप तेजी से बढ़ रही है.
बता दें कि 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' की रनटाइम 104 मिनट की है जिसमें जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड श्विमर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि शो में जस्टिन बीबर, बीटीएस, जेम्स कॉर्डन, लेडी गागा, टॉम सेलेक, जेम्स माइकल टायलर, मैगी व्हीलर, रीज विदरस्पून और मलाला यूसुफजई जैसी विश्व-प्रसिद्ध हस्तियां भी यहां गेस्ट अपीयरंस में नजर आए.
शो की व्यूआरशिप जहां न आंकड़े तय करने में तत्पर नजर आ रही है वहीं वीकेंड के मौके पर भारत में इसे रिकॉर्डतोड़ सफलता पाने की उम्मीद जताई जा रही है.