India में कोरोना महामारी से पैदा हुए हालात पर हॉलीवुड सितारों ने जताई चिंता, ऐसे किया रियेक्ट
हॉलीवुड सितारें भी कोरोना वायरस के चलते हो रही तबाही पर कमेंट्स करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. एलेन डीजेनरेस, शॉन मेंडेस, रीज़ विदरस्पून ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कोरोना महामारी के चलते भारत (India) में हाहाकार मचा हुआ है. अस्पतालों में हालात बेहद नाजुक है. बेड्स, दवाइयों और ऑक्सीजन की कमी के चलते हालात और भी बुरे रखे हैं. इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड सितारें इस मामले पर बात कर रहे हैं और मदद की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. भारत के इस हालात पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है. अक्षय कुमार, सोनू सूद, आलिया भट्ट, वरुण धवन जैसे तमाम सितारें मदद करने में जुटे हैं.
हॉलीवुड सितारें भी कोरोना वायरस के चलते हो रही तबाही पर कमेंट्स करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. एलेन डीजेनरेस, शॉन मेंडेस, रीज़ विदरस्पून ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. तो आइए देखते है किसने क्या कहा?
शॉन मेंडेस
कैनेडियन सिंगर ने भारत के हालात पर चिंता जाहिर की है और पूरी दुनिया से भारत की मदद करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से डोनेट करने को भी कहा है.
एलेन डीजेनरेस
एलेन डीजेनरेस ने भी मोटिवेशनल स्पीकर जय शेट्टी के साथ मिलकर पैसे इकट्ठा करने की मुहीम में भाग लिया है. उन्होंने ट्वीट करके सभी भारत की मदद करने की अपील की है.
रीज़ विदरस्पून
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने फंड रेस प्रोग्राम शुरू किया है. ऐसे में रीज़ विदरस्पून ने भी सभी से इस प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की है और डोनेट करने को कहा है.