यौन उत्पीड़न मामले में 23 साल जेल की सजा पाने वाले हार्वे विंस्टीन हुए अस्पताल में भर्ती
हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन को फस्र्ट डिग्री यौन आपराधिक कृत्यों व थर्ड डिग्री दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए जाने के चलते 23 साल जेल की सजा सुनाई गई, हालांकि अब सीने में दर्द होने की शिकायत के चलते उन्हें बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया.
न्यूयॉर्क: हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता हार्वे वेंस्टीन (Harvey Weinstein) को फस्र्ट डिग्री यौन आपराधिक कृत्यों व थर्ड डिग्री दुष्कर्म के मामले में दोषी पाए जाने के चलते 23 साल जेल की सजा सुनाई गई, हालांकि अब सीने में दर्द होने की शिकायत के चलते उन्हें बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया. वेंस्टीन के एक प्रवक्ता ने हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम को बताया, "रिकर्स आइलैंड जेल के कर्मचारियों ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेंस्टीन को वापस बेलव्यू भेजने का फैसला लिया है और वहां उनकी जांच की जाएगी और वह वहां रात भर ठहर सकते हैं."
उनके प्रतिनिधि ने आगे कहा, "हम विभाग के सुधार अधिकारियों और कर्मचारियों की देखभाल और उनकी चिंता की सराहना करते हैं." वेंस्टीन इससे पहले उच्च रक्तचाप और हृदय की तेज गति का अनुभव करने की वजह से वेलव्यू गए थे और यहां जांच के बाद उन्हें रीकर्स में स्थानांतरित कर दिया गया था. यह भी पढ़ें: #MeToo: हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन को यौन उत्पीड़न मामले में हुई 23 साल की सजा
हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे. इसमें उनकी पूर्व सहयोगी मिमी हेली और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका मान शामिल थीं. हालांकि उसे कुछ ऐसे मामलों से बरी कर दिया गया, जिनसे उसे उम्रकैद हो सकती थी. उसे 2013 में न्यूयॉर्क के एक होटल में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का भी दोषी ठहराया गया था.