हार्वे विनस्टीन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा काट रहा है प्रोड्यूसर
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन (Photo Credits: Twitter)

बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा काट रहे हॉलीवुड फिल्मकार हार्वे विनस्टीन (Former Hollywood Producer Harvey Weinstein) के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है. न्यूयॉर्क के लोकल अखबार नियाग्रा गैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क स्टेट की जेल में बंद हार्वे के कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब उसे जेल में ही इसोलेशन में रखा गया है. जहां उसके स्वास्थ पर बराबर नजर रखी जा रही है. जबकि वेरायटी की रिपोर्ट की माने तो जेल में हार्वे के दो साथी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कई अधिकारी जो हार्वे की परिस्थितियों से वाकिफ थे, वे मानते हैं कि हार्वे तभी कोरोना पॉजिटिव थे जब वे न्यूयॉर्क की सिटी जेल से स्टेट प्रिजन सिस्टम पहुंचे थे. आपको बता दे कि पिछली बार सीने में दर्द की शिकायत के बाद भी हार्वे को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. उस दौरान विनस्टीन की प्रवक्ता के बताया था कि 67 वर्षीय फिल्मकार व्हीलचेयर पर है, और उसे ‘‘ हृदय संबंधी शिकायतों और सीने में दर्द’’ के चलते मैनहटन के ‘बेलव्यू अस्पताल’ में भर्ती कराया गया. सीने में दर्द की शिकायत करने के बाद राइकर्ज आईलैंड के चिकित्साकर्मी उसे बेलव्यू अस्पताल लाए. हालांकि आधिकारिक तौर पर हार्वे विनस्टीन को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी नहीं आई है.

आपको बता दे कि हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे. इसमें उनकी पूर्व सहयोगी मिमी हेली और हॉलीवुड एक्ट्रेस जेसिका मान शामिल थीं. हालांकि उसे कुछ ऐसे मामलों से बरी कर दिया गया, जिनसे उसे उम्रकैद हो सकती थी. उसे 2013 में न्यूयॉर्क के एक होटल में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का भी दोषी ठहराया गया था.