ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बियॉन्से ने किया सेक्सी डांस, देखें Video
उदयपुर में ईशा अंबानी(Isha Ambani) और आनंद पीरामल(Anand Piramal) की प्रीवेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कई विदेशी सितारें भी पहुंचे थे.
उदयपुर में ईशा अंबानी(Isha Ambani) और आनंद पीरामल(Anand Piramal) की प्रीवेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कई विदेशी सितारें भी पहुंचे थे. बहुत से स्टार्स ने इस सामरोह में शानदार परफॉर्मेंस दी. अमेरिकन सिंगर बियॉन्से (Beyonce) ने भी अपने डांस मूव्स से सबका मनोरंजन किया. सोशल मीडिया पर इस समारोह के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. बियॉन्से के भी कुछ वीडियोज सामने आए हैं. इन वीडियोज में वह अपने गानों पर जमकर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियोज में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोगों ने बियॉन्से की परफॉर्मेंस को काफी एन्जॉय किया. वीडियोज में तालियों का शोर भी सुना जा सकता है.
आपको बता दें कि रविवार दोपहर में बियॉन्से उदयपुर पहुंची थीं. उनके अलावा आमिर खान व पत्नी किरण राव, अभिषेक बच्चन व उनकी मां जया बच्चन एवं पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या, करण जौहर, सलमान खान, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर व पत्नी सुनीता, बोनी कपूर व बेटी जान्हवी और खुशी, सिद्धार्थ रॉय कपूर व उनकी पत्नी विद्या बालन, जॉन अब्राहम व पत्नी प्रिया रुंचल, रोनी स्क्रूवाला व उनकी पत्नी जरीन, करिश्मा कपूर, वरुण धवन जैसे कई सितारों ने भी इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में शिरकत की.