![Jennifer Lopez Nude Video: इंटरनेशनल स्टार जेनिफर लोपेज नए गाने के वीडियो में हुई न्यूड, यहां देखें Jennifer Lopez Nude Video: इंटरनेशनल स्टार जेनिफर लोपेज नए गाने के वीडियो में हुई न्यूड, यहां देखें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/23-4-380x214.jpg)
इंटरनेशनल स्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) को सुर्खियां बनाना बखूबी आता है. ऐसे में जेनिफर अब अपना नया गाना इन द मॉर्निंग (In the Morning) लेकर आ रही हैं. जिसका एक टीजर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें जेनिफर का सेक्सी लुक (Sexy Look) देखते ही बन रहा है. दरअसल इस वीडियो में जेनिफर बिना कपड़ों के दिखाई दे रही हैं. दरअसल इस वीडियो में जेनिफर के न्यूड पिक्चर्स (Nude Photos) है. जिसका एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हैरान नजर आ रहें हैं. इस वीडियो में जेनिफर अपने बूब्स को अपने हाथों से ढके हुए दिखाई दे रही हैं.
जबकि वीडियो में जेनिफर लोपेज के नए गाने इन द मॉर्निंग को बैकग्राउंड में बजते हुए सुना जा सकता है. आप भी देखिए उनका ये खास वीडियो.
View this post on Instagram
इस वीडियो को उन्होंने 12 घंटे पहले शेयर किया है. जिसे अब तक 11 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि तमाम लोग कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. हाल में ही जब जेनिफर ने अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड में परफॉर्म किया तो उनकी परफॉरमेंस पर कॉपी करने का आरोप लगा. लोगों दावा किया कि जेनिफर की ये परफॉरमेंस बियोंसे की कॉपी है. बियोंसे ने साल 2014 के एमी अवॉर्ड में ऐसे ही परफॉर्म किया था.
51 साल की उम्र में भी जेनिफर का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. ये इंटरनेशनल सिंगर इस साल अपने बॉयफ्रेंड और बास्केटबाल प्लेयर अलेक्स रोड्रिग्स से शादी करने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्होंने इस प्लान को पीछे धकेल दिया.