अमेरिकन एक्ट्रेस Annie Wersching का 45 वर्ष की उम्र में निधन, टीवी सीरीज '24' में निभाया था FBI एजेंट का किरदार
वन टेक न्यूज (Photo Credits: Instagram)

 Annie Wersching Death: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है. अमेरिकन एक्ट्रेस एनी वेर्शिंग का 45 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. एनी एक्शन टीवी सीरीज 24 से काफी मशहूर हुई थीं, इस सीरीज में उन्होंने एफबीआई एजेंट रेनी वॉकर का किरदार निभाया था. एनी कैंसर से पीड़ित थी और रविवार को उन्होंने वॉशिंगटन में आखिरी सांस ली.