इस अभिनेत्री ने अपने बेटे के लिए शराब से की तौबा

अमेरिकी अभिनेत्री ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) ने कहा कि उन्होंने अगले 18 सालों के लिए शराब छोड़ दी है क्योंकि वह अपने दो साल के बेटे जोनाथन की मौजूदगी में शराब नहीं पीना चाहतीं.

शराब (Photo Credit- pixabay)

लॉस एंजेलिस:  अमेरिकी अभिनेत्री ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) ने कहा कि उन्होंने अगले 18 सालों के लिए शराब छोड़ दी है क्योंकि वह अपने दो साल के बेटे जोनाथन (Jonathan) की मौजूदगी में शराब नहीं पीना चाहतीं.

'द एलेन डिजेनेर्स शो' (The Ellen DeGeneres Show) में ऐनी ने कहा, "मैंने अक्टूबर में 18 साल के लिए शराब छोड़ दी थी.

यह भी पढ़ें: बलात्कार के आरोप की वजह से पेरिस में गिरफ्तार हुए क्रिस ब्राउन को मिली रिहाई

जब तक मेरा बेटा मेरे साथ रहेगा मैं शराब नहीं पीऊंगी क्योंकि मुझे उसके सामने शराब पीना पसंद नहीं है और वह एक ऐसी उम्र में है जब उसे हर समय खासकर सुबह मेरी जरूरत होती है."  उन्होंने पहले भी कहा है कि वह मां बनने के बाद काफी सुखद महसूस कर रही हैं.

Share Now

\