हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोर्न (Bella Thorne) का ट्विटर अकाउंट हाल ही में अज्ञात लोगों द्वारा हैक (hack) कर लिया गया. इस स्थिति का बेला ने जितनी हिम्मत से सामना किया ऐसा बेहद कम सेलिब्रिटीज में देखने को मिलता है. दरअसल, बेला को हैकर्स (hackers) ने धमकी देते हुए लिखा की वो उनकी न्यूड फोटोज (nude photos) को सोशल मीडिया पर लीक कर देगा. इस बात को लेकर बेला काफी परेशान हो गईं.
ऐसे में उन्होंने हैकर्स को करारा जवाब देते हुए खुद ही अपनी न्यूड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसी के साथ बेला ने एक पोस्ट लिखकर कहा कि उनका अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स उनकी प्राइवेट फोटोज को सार्वजनिक रूप से शेयर करने की धमकी दे रहे थे. ऐसी तस्वीरें जो वो सिर्फ किसी स्पेशल के साथ शेयर करना चाहती थी. बेला ने कहा कि वो किसी भी व्यक्ति को अपनी जिंदगी पर इस तरह से कब्जा करने नहीं दे सकती हैं और इसलिए वो खुद अपनी न्यूड फोटोज को इंटरनेट पर शेयर कर रही हैं.
Fuck u and the power u think you have over me. I’m gonna write about this in my next book😡😡😡 pic.twitter.com/0Ep0iXgW51
— BITCHIMBELLATHORNE (@bellathorne) June 15, 2019
इतना ही नहीं बेला ने हैकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस उनके दरवाजे पर होगी. हैकर्स के सामने बेला की बहादुरी देखकर लोग अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके समर्थन में आगे भी आए हैं. बेला को अपने लिए स्टैंड लेने के लिए सोशल मीडिया पर लोग उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बेला की काफी फैन फॉलोविंग है. वो अपने फैंस के साथ अपनी कई सारी हॉट फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, बेला के फैंस की संख्या भी अब दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है.
आपको बता दें कि बेला थोर्न ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टक ओन यू' से डेब्यू किया था. इसी के साथ वो 'फेमस इन लव' और 'डफ' में अपनी भूमिका के लिए पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस के साथ बेला ने बतौर सिंगर लोगों का दिल जीता है.