हैकर्स ने दी धमकी तो हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोर्न ने शेयर की NUDE फोटो, पहले भी हॉट तस्वीरें कर चुकी है पोस्ट
बेला थोर्न (Photo Credits: Twitter)

हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोर्न (Bella Thorne) का ट्विटर अकाउंट हाल ही में अज्ञात लोगों द्वारा हैक (hack) कर लिया गया. इस स्थिति का बेला ने जितनी हिम्मत से सामना किया ऐसा बेहद कम सेलिब्रिटीज में देखने को मिलता है. दरअसल, बेला को हैकर्स (hackers) ने धमकी देते हुए लिखा की वो उनकी न्यूड फोटोज (nude photos) को सोशल मीडिया पर लीक कर देगा. इस बात को लेकर बेला काफी परेशान हो गईं.

ऐसे में उन्होंने हैकर्स को करारा जवाब देते हुए खुद ही अपनी न्यूड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसी के साथ बेला ने एक पोस्ट लिखकर कहा कि उनका अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स उनकी प्राइवेट फोटोज को सार्वजनिक रूप से शेयर करने की धमकी दे रहे थे. ऐसी तस्वीरें जो वो सिर्फ किसी स्पेशल के साथ शेयर करना चाहती थी. बेला ने कहा कि वो किसी भी व्यक्ति को अपनी जिंदगी पर इस तरह से कब्जा करने नहीं दे सकती हैं और इसलिए वो खुद अपनी न्यूड फोटोज को इंटरनेट पर शेयर कर रही हैं.

इतना ही नहीं बेला ने हैकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस उनके दरवाजे पर होगी. हैकर्स के सामने बेला की बहादुरी देखकर लोग अब उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके समर्थन में आगे भी आए हैं. बेला को अपने लिए स्टैंड लेने के लिए सोशल मीडिया पर लोग उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Pix u send to ur bf 😤😤

A post shared by BELLA (@bellathorne) on

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बेला की काफी फैन फॉलोविंग है. वो अपने फैंस के साथ अपनी कई सारी हॉट फोटोज शेयर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, बेला के फैंस की संख्या भी अब दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है.

आपको बता दें कि बेला थोर्न ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टक ओन यू' से डेब्यू किया था. इसी के साथ वो 'फेमस इन लव' और 'डफ' में अपनी भूमिका के लिए पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस के साथ बेला ने बतौर सिंगर लोगों का दिल जीता है.