Holi Mein Rangeele Song Video: मौनी रॉय-वरुण शर्मा का रोमांचक होली म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज
मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह का नया गाना 'होली में रंगीले' रिलीज हुआ है, जिसे देखकर आप खुद को डांस करने से नहीं रोक पाएंगे.
Holi Music Video: होली का त्योहार आने ही वाला है और अगर आपको किसी कलरफुल होली सॉन्ग का इंतजार है तो मौनी रॉय आपके लिए नया गाना लेकर आ गई हैं. मौनी रॉय, वरुण शर्मा और सनी सिंह का नया गाना 'होली में रंगीले' रिलीज हुआ है, जिसे देखकर आप खुद को डांस करने से नहीं रोक पाएंगे. इस गाने का म्यूजिक, कॉस्ट्यूम, कोरियोग्राफी सभी बहुत अच्छा है.
गाने को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है और मीका सिंह, अभिनव शेखर और पल्लवी इशपुनियानी ने गाया है. यह गाना फन और दिल से देसी है. म्यूजिक आदित्य देव ने दिया है, जो गाने का हाईलाइट है. अगर आप होली के पुराने गानों से बोर हो गए हों तो ये गाना आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए आ गया है. इस म्यूजिक वीडियो में मौनी ने कमाल का डांस किया है.
देखें होली का नया म्यूजिक वीडियो...
मौनी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाली हैं. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन भी हैं.