हिंदी दिवस 2018: चाहे जितनी अंग्रेजी बोलो, असली मजा तो हिंदी बोलने में ही आता है: श्री नारायण सिंह

फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की रिलीज के पहले निर्देशक श्री नारायण सिंह ने हिंदी भाषा और इसके महत्त्व को लेकर भी बात की

श्री नारायण सिंह (Photo Credits: Instagram)

फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब निर्देशक श्री नारायण सिंह एक बार एक नई कहानी के साथ पेश हो गए हैं. इस बार वो बिजली चोरी और इससे जुड़ी समस्याओं को अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के माध्यम से बड़े पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं.

श्री नारायण सिंह अपनी इस फिल्म का इन दिनों खूब प्रचार कर रहे हैं. श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को लेकर हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

इसी दौरान उनसे हिंदी भाषा और फिल्मों में उसके उपयोग को लेकर सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, “पीड़ी दर पीड़ी हालत बदल रहे हैं. कुछ कलाकारों को हिंदी स्क्रिप्ट अच्छी लगती है तो कुछ को रोमन भाषा में स्क्रिप्ट पढ़ना अच्छा लगता है. अब जैसे अक्षय कुमार हैं, जिन्हें हिंदी अच्छे तरीके से आती है. मनोज बाजपेयी जैसे कलाकार हैं जिन्हें हिंदी में स्क्रिप्ट पढ़ना पसंद है. अब मैंने खुद हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है तो इसलिए मैं इस भाषा पर ज्यादा जोर देता हूं.”

आगे उन्होंने कहा, “हां ये है कि आज की फिल्मों में हिंदी भाषा का इस्तेमाल बढ़ गया है लेकिन अब भी हिंदी में फिल्में बन रही हैं. कितनी भी अंग्रेजी बोल लो, असली मजा तो हिंदी के साथ ही आता है. अंत में गाली देना का असली मजा जो हिंदी में है वो अंग्रेजी में नहीं है.”

बात करें फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की तो ये फिल्म 21 सितंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\