Music Video: अपने आशिक को धोखा देकर ये कहां चलीं हिना खान?

हिना खान का नया गाना ‘भसूड़ी’ आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है

हिना खान (Photo Credits: Youtube)

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 11’ से खूब सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस हिना खान का नया म्यूजिक वीडियो ‘भसूड़ी’ आज इसके मेकर्स ने इंटरनेट पर लॉन्च कर दिया है. इस गाने में पंजाबी और रैप म्यूजिक का तड़का लगाया गया है. इस गाने में हिना अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. सॉन्ग में उनका अंदाज बेहद हॉट और सेक्सी लग रहा है.

इस गाने को अपने ट्विटर पर शेयर करके हिना ने लिखा, “भसूड़ी’ अब रिलीज हो चुका है.”

हिना पर फिल्माए गए इस गाने को सोनु ठुकराल ने अपनी आवाज दी है. साथ ही इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स प्रीत हुंदाल ने दिया है. सॉन्ग में हिना एक बेवफा माशुका के अंदाज में नजर आ रही हैं. वो अपने आशिक को धोखा देकर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली जाती हैं.

इस गाने में हिना अपनी अदाओं से जलवा बिखेरती हुईं दिख रही हैं. टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कह लाता है’ में एक आदर्श बहु के रूप में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वालीं हिना का अवतार इस म्यूजिक वीडियो में बेहद अलग है.

इंटरनेट पर उनके इस म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो पर अब तक 1 लाख 19 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को दर्शकों से मिल रहे रिस्पोंस से इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि सोनू और हिना की जोड़ी ने मिलकर दर्शकों का दिल जीत ही लिया है.

 

 

Share Now

\