कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंची रानू मंडल, हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया दूसरा गाना

रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाकर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतने वाली रानू मंडल की किस्मत चमक उठी है. हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में हाने का मौका दिया था. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें देखा गया कि रानू ने हिमेश के साथ अपना दूसरा सॉन्ग रिकॉर्ड किया.

रानू मंडल और हिमेश रेशमिया (Photo Credits: Instagram)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राणाघाट रेलवे स्टेशन (Ranaghat Railway Station) पर गाना गाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) की किस्मत अब चमक उठी है. म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) द्वारा बॉलीवुड में ब्रेक मिलने के बाद अब रानू ने उनके साथ अपना दूसरा गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है. हाल ही में हिमेश की फिल्म 'हैप्पी  हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) के लिए रानू ने सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' रिकॉर्ड की थी. अब उन्होंने उनके साथ उसी फिल्म का दूसरा सॉन्ग 'आदत' (Aadat) रिकॉर्ड किया है.

हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर रानू के साथ अपने दूसरे सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान शूट किया गया एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करके हिमेश ने लिखा, "तेरी मेरी ट्रैक रिकॉर्ड करने के बाद, रानू मंडल की मधुर आवाज में फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का दूसरा गाना 'आदत' रिकॉर्ड किया. ये रही इस गाने की झलक. इस गाने का अलाप और इसका वोइस ओवर हैप्पी हार्डी और हीर है. आपके प्रेम और सपोर्ट के लिए धन्यवाद."

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाने वाली महिला की चमकी किस्मत, बॉलीवुड से मिला बड़ा ऑफर

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले रानू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाती हुई नजर आ रहीं थी. रानू की आवाज में उस गाने को सुनने के बाद लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे थे और उनका वीडियो विरला भी हुआ था. सोशल मीडिया पर उस वीडियो एक वायरल होने के बाद रानू की किस्मत रातो रात चमक गई और आज वो सफलता की नई ऊंचाइयों पर चढ़ रही हैं.

Share Now

\