HD PHOTOS: शाहरुख खान ने बेटे अबराम खान के साथ फैंस को कहा 'ईद मुबारक'

मुंबई के अपने मशहूर मन्नत बंगले पर शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम खान के साथ फैंस को ईद मुबारक कहा...

शाहरुख खान और अबराम खान (Photo Credits: Yogen Shah)

बॉलीवुड के बादशाह कहेजाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. भले ही अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते वो अपने फैंस को ज्यादा समय न दे पाते हों लेकीन हर साल अपने जन्मदिन और ईद के मौके पर वो मुंबई के अपने 'मन्नत' (Mannat) बंगले पर अपने चाहनेवालों के रूबरू होते हैं. आज रमजान ईद (Ramzan Eid) के मौके पर शाहरुख ने एक बार फिर अपने फैंस से मुलाकत किया और उन्हें ईद की मुबारकबाद (Eid Mubarak) दी.

शाहरुख यहां अपने बेटे अबराम खान (AbRam Khan) को लेकर अपने बंगले के गेट पर बने स्टैंड पर आए और वहां से अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए दिखे. इंटरनेट पर कई सारी तस्वीरें भी देखने को मिली हैं जिसमें शाहरुख अपने ट्रेडिशनल सफेद कुर्ते-पजामे में नजर आए वहीं रेड टी-शर्ट ग्रे पैंट्स पहने हुए दिखे.

शाहरुख की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही 'मन्नत' के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी और ऐसे में किंग खान ने भी अपने फैंस का दिल रखते हुए उनसे मुलाकात. इन तस्वीरों में अबराम वाकई बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.

बात करें फिल्मों की तो शाहरुख की पिछली फिल्म 'जीरो' (Zero) बॉक्स ऑफिस पर अपना मैजिक क्रिएट करने में नाकाम साबित हुई.

Share Now

\