हरयाणवी डांसर सपना चौधरी इस 'कलंक' स्टार के साथ करना चाहती हैं काम, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

सपना चौधरी फिल्म 'कलंक' के इस बड़े स्टार के साथ काम करने की इच्छुक हैं. आप भी जानें उनका नाम

सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपने ठुमकों और अपनी अदाओं से न जाने कितनों का दिल जीता. सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 12' से सपना को देशभर में लोकप्रियता हासिल हुई. आज उनके फैंस हर तरफ मौजूद हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. अभी हाल ही में सपना ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए बात की.

मीडिया से बातचीत के दौरान सपना ने बताया कि फिल्म 'कलंक' (Kalank) में नजर आ रहे संजय दत्त के साथ वो बॉलीवुड फिल्म में काम करना पसंद करेंगी. सपना चौधरी पंचकूला के अमरावती में गाने बावली परेड की शूटिंग के लिए पहुंची थी. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सपना ने ये बात कही.

आपको बता दें कि करण जौहर की फिल्म 'कलंक' इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म में संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. इस फिल्म से संजय दत्त समेत सभी स्टार्स के लुक भी हो चुके हैं.

बात करें सपना चौधरी की तो हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को निंदा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर शहीदों के लिए श्रद्धांजलि व्यक्त की थी.

Share Now

\