Happy Independence Day 2019: भारत के 73वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का त्यौहार देशभर में बेहद प्रेम और गर्व के साथ मनाया जा रहा है. आज के इस दिन के लिए बीते कई हफ्तों से स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में तैयारियां चल रहीं थी. आज के दिन आजादी की लड़ाई को याद करते हुए लोग राष्ट्रगान (National Anthem) गाकर देश के स्वंत्रता सैनानियों को भी याद कर रहे हैं. आज के दिन, देश का सच्चा नागरिक होने के नाते जहां हमें अपने सभी कर्तव्यों का पालन करने का प्राण लेना चाहिए वहीं बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से भी हम इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं.
बॉलीवुड में विभन्न विषयों और मामलों को लेकर देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनाई गई. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिसे आप इस इस स्वतंत्र दिवस पर देख सकते हैं.
मिशन मंगल (Mission Mangal) :
'मिशन मंगल' कहानी है भारत के मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mars Orbiter Mission) की जिसे 5 नवंबर, 2013 को सफलता हासिल हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, शर्मन जोशी, दलीप ताहिल और संजय कपूर लीड रोल में हैं. ये फिल्म आज रिलीज होने जा रही है ऐसे में आप सिनेमाघर में इसका भरपूर आनंद ले सकते हैं.
केसरी (Kesari):
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर ये फिल्म 'सारागढ़ की लड़ाई' की कहानी को पेश करती है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से 21 सिख सैनिकों ने मिलकर 10,000 अफगानीयों का सामना किया था. उस फिल्म उनके जज्बे और शौर्य को सलाम करती है.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना, परेश रावल और कीर्ति कुल्हारी ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पठानकोट और उरी में हुए आतंकी हमले का बदला आतंकियों से लिया था.
सत्यमेव जयते (Satyameva Jayate) :
मिलाप झवेरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'सत्यमेव जयते' में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं. इस फिल्म के साथ आयशा शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म काफी हिट हुई थी और फिल्म में जॉन और मनोज बाजपेयी का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद भी आया था.
राजी (Raazi):
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित ये फिल्म हरिंदर सिक्की की नॉवेल 'कालिंग सहमत' पर आधारित है. फिल्म में आलिया भट्ट भारतीय जासूस की भूमिका में हैं जो अपने देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर पाकिस्तान जाती हैं. फिल्म में विक्की कौशल भी लीड रोल में हैं जिन्होंने यहां पाकिस्तानी अफसर की भूमिका निभाई है. ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.