Happy Birthday Arjun Kapoor: क्यों अर्जुन का निकनेम मिलता है एक अमेरिकन क्लोथिंग ब्रांड से, जानिए उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें
26 जून को 1985 को पैदा हुए अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म इश्कजादे से कदम रखा था. अब तक अर्जुन कपूर ने 10 के करीब फिल्में कर ली है. हालांकि उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई है. लेकिन अर्जुन कपूर की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में जरूर होती है.
आज अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपना 34वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. इस बार अर्जुन कपूर का जन्मदिन काफी खास होने जा रहा हैं. क्योंकि इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ देश के बाहर है. 26 जून को 1985 को पैदा हुए अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड (Bollywood) में फिल्म इश्कजादे (Ishaqzaade) से कदम रखा था. अब तक अर्जुन कपूर ने 10 के करीब फिल्में कर ली है. हालांकि उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई है. लेकिन अर्जुन कपूर की गिनती बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स (Top Actors) में जरूर होती है.
अर्जुन कपूर के इस जन्मदिन जानिए उनसे जुड़ी 5 इंटरस्टिंग बातें.
1: बॉलीवुड में आज अर्जुन कपूर की गिनती हैंडसम एक्टर के तौर पर की जाती है. लेकिन अर्जुन बचपन से ही ऐसे फिट नहीं थे. अर्जुन कपूर उन एक्टर्स में से आते है जिन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए फैट टू फिट का सफर तय किया है. एक वक्त था जब अर्जुन कपूर का वजन 140 किलो तक था. लेकिन बॉलीवुड में आने के लिए उन्होंने 50 किलो तक अपना वजन कम किया था.
2: अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत बतौर एक्टर नहीं बल्कि अस्सिटेंट डायरेक्टर की थी. उन्होंने कल हो ना हो, वांटेड, नो एंट्री और सलाम-ए-इश्क जैसी फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है.
3: अर्जुन कपूर को घर पर फुबु नाम से बुलाया जाता था. उनके कुछ दोस्त आज भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं. इस नाम के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. दरअसल बचपन में अपने मोटापे के चलते अर्जुन कपूर नॉर्मल कपड़े नहीं पहन पाते थे. ऐसे में अर्जुन कपूर फुबु नाम के अमेरिकन ब्रांड के कपड़े पहनते थे. जो बड़े साइज़ के कपड़े बनाती थी. ऐसे में अर्जुन इसी ब्रांड के कपड़े पहनना पसंद करते थे.
4: एक वक्त था जब अर्जुन कपूर डिप्रेशन में चले गए थे. दरअसल जब बोनी कपूर ने अपनी पत्नी मोना को छोड़कर श्रीदेवी से शादी कर ली. तो ये वक्त मोना कपूर, अर्जुन और अंशुला के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था.
5: अर्जुन कपूर को सीलिंग फैन से डर लगता है. उनका ये फोबिया उन पर इस कदर हावी है कि अर्जुन के कमरे में कोई सीलिंग फैन नहीं है.