सलमान खान ने इनके साथ कर ली शादी? मांग भरते हुए वीडियो हुआ वायरल !
एक तरफ जहां फैंस इस बात को लेकर परेशान रहे हैं कि सलमान खान आखिर शादी कब करेंगे वहीं इंटरनेट और अब उनका लेटेस्ट वीडियो आया है जिसमें वो मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की शादी को लेकर बरसों से सवाल पूछा जा रहा है लेकिन न तो अब तक उन्होंने इसका जवाब दिया था और ना ही शादी की थी. अब सलमान का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो सिंदूर लगाकर न सिर्फ शादी करते दिखे बल्कि रोमांटिक अंदाज में हनीमून पर भी जाते हुए नजर आए.दरअसल, सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में काफी समय के बाद सुनील ग्रोवर अपने मशहूर किरदार गुत्थी के भेस में पहुंचे.
यहां उन्होंने स्टेज पर सलमान के साथ ही सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया. गुत्थी ने सलमान खान के साथ शादी की और सलमान उनकी मांग में सिन्दूर भी भरते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में किया कॉन्फेशन, कहा- हां मैं 2016 में कंगाल और बेघर हो गई थी
इतना ही हैं इन्होंने मिलकर रोमांटिक गाने पर डांस भी किया. कलर्स टीवी ने इनका एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है जो काफी वायरल भी हो रहा है.
सुनील ने भी मेकअप के दौरान अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो बिग बॉस 13 के सेट पर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Sneak Peek | 14 Dec 2019: Kamya Punjab ने लगाईं Arhaan Khan की क्लास
बात करें इस शो की तो यहां काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) और हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) की एंट्री होगी जो मिलकर घरवालों की क्लास लगाएंगे और उन्हें सच्चाई से रूबरू कराएंगे.