T-Series के मालिक भूषण कुमार पर यौन शोषण का लगा था आरोप, महिला ने लिया केस वापस
भूषण कुमार. (Photo Credit : Twitter)

मी टू (ME TOO) कैम्पेन में बॉलीवुड की कई हस्तियों का नाम सामने आ रहा है. पिछले दिनों एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) का भी नाम सामने आया और उन्हें जेल जाना पड़ा था. मी टू कैम्पेन की शुरुआत नाना पाटेकर (Nana Patekar) और तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) के मामले से हुई थी. जिसके बाद कई दिग्गज कलाकारों के नाम उजागर हुए. मी टू कैम्पेन में एक और जाना-माना नाम सामने आ रहा है. गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.  मुंबई के ओशिवरा थाने में महिला ने भूषण कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह मामला सितंबर 2017 का है. महिला का कहना है कि वो फिल्म भूमि के प्रमोशन के दौरान भूषण से मिली थी. उस दौरान भूषण ने महिला का फोन नंबर लिया था. महिला के अनुसार भूषण ने उसे दीवाली पार्टी में भी बुलाया था और इसी दौरान महिला ने अभिनेत्री बनने की इच्छा जताई थी.

आपको बता दें शिकायत के बाद महिला ने एक लिखित बयान में अपना केस वापस ले लिया है. अपने बयान में महिला ने लिखा कि उसने 16 जनवरी को जो शिकायत दर्ज कराई थी उसे वापस ले रही हूं. मैंने भूषण कुमार और कृष्ण कुमार पर फ्रस्ट्रेशन और डिप्रेशन में आकर आरोप लगाए थे. मैं इसके लिए माफी मांगती हूं और भविष्य में ऐसा कभी नहीं करूंगी.

माफीनामा पत्र. (Photo Credit :Twitter)

भूषण अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर आंबोली पुलिस स्टेशन में अनजान महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं. इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि उनका नाम बेवजह लिया जा रहा है. इस बारे में उन्होंने ट्विट भी किया था फिर बाद में उसे डिलीट कर दिया था. भूषण की पत्नी दिव्या कुमार खोसला उनका सपोर्ट कर रही हैं और अपने पति पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया.