Ganesh Chaturthi 2019: मुंबई की सड़क पर निया शर्मा ने किया क्रेजी डांस, धूमधाम से पहुंची बाप्पा को लेने
Image Credit: Instagram

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम बॉलीवुड (Bollywood) की तरह टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) में भी खूब दिखाई देती हैं. टीवी के तमाम सितारें अपने घरों पर भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करते हैं. डेढ़ दिन से लेकर दस दिन तक के बाप्पा को घर में विराज कर ये सभी पूरी श्रद्धा के साथ बाप्पा की सेवा में लीन में रहते हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का अनोखा अंदाज देखने को मिला. दरअसल निया शर्मा अपने घर पर तो भगवान गणेश की मूर्ति नहीं स्थापित कर रही हैं. लेकिन अपने दोस्त रिषभ खन्ना के घर आने वाले बाप्पा को लेने जरूर पहुंची. इस दौरान निया का बेबाक अंदाज देखने को मिला. मुंबई की सड़कों पर बिंदास होकर डांस करती दिखाई दी.

निया शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो ढोल ताशों की ताल पर झूमती दिखाई दी. निया का यही डांस वीडियो अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है. लोगों को निया का ये बिंदास काफी पसंद आ रहा है. तो वहीं इस डांस वीडियो को शेयर करते निया ने लिखा कि ‘क्योंकि हम दिल्ली से और हमें बस मौका चाहिए.’ आप भी देखिए शर्मा का ये खास डांस.

निया शर्मा की बात करे तो उन्हें असली पहचान टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना से मिली थी. जिसके बाद टीवी शो जमाई राजा ने उनकी पॉपुलारिटी में चार चांद लगाने का काम किया. आपको बता दे कि 2 सितंबर से शुरू हुआ गणेश चतुर्थी का ये सेलिब्रेशन अगले 10 दिनों तक चलने वाला है.