बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के घर विराजे बाप्पा तो अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक बॉलीवुड के तमाम सितारों का लग गया मेला

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी के बाद ये पहला मौका है जब परिवार गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहा है. इसलिए घर की रौनक देखने लायक हैं.

Image Credit: Yogen Shah

2 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखी गई. ऐसे में बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में भी बाप्पा विराजे. गणेश उत्सव के इस खास मौके पर एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था. तो वहीं बॉलीवुड के तमाम बड़े छोटे सितारों की मौजूदगी से इसकी चमक में चार चांद लग गए. इस खास मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित,करण जौहर, आमिर खान, कैटरीना कैफ, हार्दिक पंड्या, करिश्मा कपूर, अनिल कपूर और सलमान खान का परिवार भी अंबानी के घर पहुंचा. बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ और हार्दिक पंड्या जैसे बड़े नाम भी बुलावे पर पहुंचे.

दरअसल ईशा अंबानी-आनंद पीरामल और आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी के बाद ये पहला मौका है जब परिवार गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहा है. इसलिए घर की रौनक देखने लायक हैं. तो ऐसे में चलिए नजर डालते हैं अंबानी के घर पहुंचे तमाम सितारों पर.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 

आमिर खान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 

 

उद्धव ठाकरे, मुकेश अंबानी और माधुरी दीक्षित

कैटरीना कैफ 

सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ 

हार्दिक पंड्या 

टीना अंबानी और अनिल अंबानी 

बॉलीवुड में भी कई सितारों के घर बाप्पा का आगमन हुआ है. विवेक ओबेरॉय, जितेंद्र, सोनू सूद, रितेश देशमुख और सलमान खान की बहन अर्पिता के घर भी गणेश चतुर्थी की धूम दिखाई दे रही है.

Share Now

\