Game Over Trailer: कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है तापसी पन्नू की इस फिल्म का ये डरावना ट्रेलर

इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा...

गेम ओवर फिल्म ट्रेलर में तापसी पन्नू (Photo Credits: Youtube)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) तकरीबन 3 साल के बाद कॉलीवुड सिनेमा की तरफ रुख कर रही हैं. उनकी अगली फिल्म 'गेम ओवर' (Game Over) तीन भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू) में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म का ट्रेलर आज मुंबई में मीडिया की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. आश्विन सरवनन (Ashwin Saravanan) निर्देशित ये फिल्म हॉरर और थ्रिल से भरी हुई है. इसी के साथ ये फिल्म एक क्राइम स्टोरी बेस्ड फिल्म का एहसास कराती है.

फिल्म के ट्रेलर में तापसी पन्नू डरी और सहमी हुई सी नजर आ रही हैं. दिखाया गया है कि तापसी की मां उनकी देखभाल कर रही हैं. व्हील चेयर पर बैठी तापसी अपने घर में किसी अज्ञात चीज से परेशान है जो उन्हें तंग कर रहा है.

फिल्म के ट्रेलर में तापसी काफी भयभीत और परेशान दिखाई दे रही हैं. फिल्म का ये ट्रेलर आपको भी डर का एहसास कराएगा. गौरतलब है कि अपने करियर के शुरूआती दौर में तापसी ने कई सारी हॉरर बेस्ड फिल्मों में काम किया.

फिल्म 'पिंक' से बॉलीवुड में अपना खाता खोने वाली तापसी ने यहां एक के बाद एक कई सारी हिट फिल्मों में काम किया. इसके बाद अब एक बार फिर वो तमिल फिल्म में काम करने जा रही हैं.

ये फिल्म आनेवाले 14 जून, 2019 को रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\