#MeToo: मुकेश छाबड़ा की मुसीबतें बढ़ी, FOX STAR ने उठाया यह बड़ा कदम
मुकेश छाबड़ा (Photo Credits: File Photo)

मुकेश छाबड़ा फिल्म 'किजी और मैनी' का निर्देशन कर रहे थे. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की हिंदी रीमेक है. लेकिन हाल ही में मी टू अभियान के चलते उनका नाम भी सामने आया था. उन पर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे. अब मुकेश छाबड़ा की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो ने उनको फिल्म 'किजी और मैनी' के निर्देशक पद से हटाने का फैसला लिया है. उन पर लगें आरोपों के चलते फॉक्स स्टार ने यह अहम कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर भी इस बात की घोषणा की गई है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "हमारी संस्था महिलाओं के साथ हुए किसी भी तरह के गलत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करती हैं औए इसलिए जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक हम 'किजी और मैनी' के निर्दशक मुकेश छाबड़ा के साथ सारे करार खत्म करते हैं."

यह भी पढ़ें:- #MeToo: विंटा नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया

बता दें कि मुकेश छाबड़ा एक जाने पहचाने कास्टिंग डायरेक्टर है. हाल ही में एक महिला ने उन पर यौन शोषण का इल्जाम लगाया था. महिला ने कहा था कि, "मुकेश छाबड़ा ने मुझे रोल देने के बदले में कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था. उन्होंने कहा था कि अगर मुझे काम चाहिए तो मुझे बड़े लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे." मुकेश छाबड़ा ने इस खबर का खंडन का करते हुए सभी आरोपों को नकार दिया था.